[ हितेश भगत | नई दिल्ली ] इन दिनों ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ रहा है। इंटरनेट के जरिए महंगी घड़ियां, पेन, ऑर्ट, ज्वैलरी और यहां तक कि कुछ मामलों में कारें भी खरीदी जा रही हैं, लेकिन यह मामला एक बुक या मोबाइल डिवाइस खरीदने जैसा नहीं है। हम आपको यहां वेबसाइट पर महंगी खरीदारी के बारे में कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं। कैश-ऑन-डिलीवरी मुश्किल आमतौर पर आप हाई-वैल्यू परचेज पर कैश-ऑन-डिलीवरी की सुविधा नहीं ले सकते। हर ई-कॉमर्स पोर्टल की अपनी एक लिमिट होती है। कुछ ने इसे 50,000 रुपये, जबकि कुछ अन्य ने केवल 20,000 रुपये तक सीमित किया है। कुछ मामलों में आपको एक विशेष रकम पहले चुकाने (सामान्य ऑनलाइन पेमेंट तरीकों के जरिए) के लिए कहा जा सकता है, जबकि बाकी आप कैश दे सकते हैं। यह आपके वास्तविक बायर होने को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। हाई-वैल्यू आइटम्स की शिपिंग कॉस्ट ज्यादा होती है और अगर कैश-ऑन-डिलीवरी के समय बायर इसे लेने से इनकार करता है तो सेलर को बड़ा नुकसान होता है। ईएमआई मुमकिन किसी महंगे आइटम की कॉस्ट को छोटी ईएमआई में बांटना अच्छा तरीका है। क्रेडिट कार्ड और ई-कॉमर्स पोर्टल वेरिफाइड कार्ड होल्डर्स के लिए ईएमआई की सुविधा देते हैं। इसके लिए टेन्योर चुनकर मासिक भुगतान की रकम का पता चल सकता है। ध्यान रखें कि आपकी क्रेडिट लिमिट से खरीद की रकम को घटा देगी। उदाहरण के लिए, अगर आपकी क्रेडिट लिमिट पांच लाख रुपये है और आप छह महीने की ईएमआई पर एक लाख रुपये का कोई प्रॉडक्ट खरीदते हैं, तो आपकी क्रेडिट लिमिट सभी छह ईएमआई का भुगतान पूरा होने तक चार लाख रुपये हो जाएगी। क्रेडिट लिमिट बढ़ाना संभव आप जो आइटम खरीदना चाहते हैं, अगर वह आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट से महंगा है तो परेशान न हों। अगर आपका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है तो कार्ड जारी करने वाला बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट अस्थाई तौर पर बढ़ा सकता है। इनकम टैक्स विभाग की नजर महंगी ऑनलाइन खरीदारी के मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आप पर नजर पड़ सकती है। अगर आपसे पैन नंबर नहीं मांगा गया तो भी पेमेंट करने के तरीके से आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ सकते हैं क्योंकि क्रेडिट कार्ड या बैंक एकाउंट के रिकॉर्ड में आपका पैन नंबर होता है। प्रॉडक्ट लौटाने की पॉलिसी देखें अगर आप महंगा आइटम ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो हो सकता है कि पसंद न आने पर आप उसे लौटाएं। अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं, जो किसी महंगे आइटम को इस्तेमाल कर कुछ दिनों बाद पूरे रिफंड के लिए लौटा देते हैं, तो आपके यूसेज और बिहेवियर को ट्रैक किया जाएगा। क्रेडिट कार्ड का चतुराई इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करें तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्रेडिट लिमिट और बिल चुकाने की अवधि का चतुराई से इस्तेमाल करने और रिवॉर्ड प्वाइंट्स जमा करने से आप अच्छी बचत कर सकते हैं। हालांकि शादी या छुट्टियों के पूरे खर्च के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आप पर कर्ज चढ़ सकता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।