Quantcast
Channel: Mutual Funds in Hindi - म्यूचुअल फंड्स निवेश, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट के तरीके, Personal Finance News in Hindi | Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

लोन चाहिए? ये डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी

$
0
0

ऋषि मेहरा, नई दिल्ली
लोन के मंजूर होने में डॉक्युमेंट्स बहुत जरूरी हैं। पर्सनल लोन में इनकम प्रूफ और सैलरी स्लिप की अहमियत सबसे अहम है। होम लोन, प्रॉपर्टी के एवज में लोन में प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि किस लोन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी होंगे।

प्रॉपर्टी के एवज में लोन (नौकरीपेशा लोगों के लिए)
पते का सबूत: राशन कार्ड, टेलिफोन बिल, बिजली का बिल, वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक)
पहचान का सबूत: वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कंपनी द्वारा दिया गया कार्ड (इनमें से कोई एक)
बैंक स्टेटमेंट/पासबुक (जिसमें पिछले छह महीने की सैलरी/आय जमा हुई हो)
पिछले छह महीने की सैलरी स्लिप के साथ पिछले दो साल का फॉर्म 16
प्रॉपर्टी से जुड़े सभी डॉक्युमेंट्स की कॉपी

स्वरोजगार करने वाले के लिए
पिछले दो साल का सर्टिफायड फाइनैंशल स्टेटमेंट
पते का सबूत: राशन कार्ड, टेलिफोन बिल, बिजली का बिल, वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक)
पहचान का सबूत: वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
बैंक स्टेटमेंट/पासबुक (जिसमें पिछले छह महीने की सैलरी/आय जमा हुई हो)
प्रॉपर्टी से जुड़े सभी डॉक्युमेंट्स की कॉपी

पर्सनल लोन के जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पहचान का सबूत: पासपोर्ट की कॉपी/ वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार
पते का सबूत: पासपोर्ट की कॉपी/ वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार)
नई सैलरी स्लिप/फॉर्म 16 के साथ करंट डेट का सैलरी सर्टिफिकेट

बिजनस लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
पैन कार्ड: कंपनी/फर्म/व्यक्ति का
नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी एक की कॉपी
1. आधार कार्ड
2.पासपोर्ट
3.वोटर आईडी कार्ड
4.पैन कार्ड
4.ड्राइविंग लाइसेंस

पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
हालिया इनकम टैक्स रिटर्न, साथ में इनकम का कंप्यूटेशन, पिछले दो साल की बैलेंसशीट और प्रॉफिट ऐंड लॉस अकाउंट, सीए से सर्टिफाइड/ऑडिटेड होने के बाद
कंटीन्यूशन का सबूत: आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/ऐस्टैब्लिशमेंट/सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट
अन्य जरूरी दस्तावेज: प्रॉपर्टी का अकेला डिक्लरेशन या पार्टनरशिप डीड की सर्टिफाइड कॉपी, सर्टिफाइड कॉपी ऑफ मेमोरेंडम ऐंड आर्टिकल्स ऑफ असोसिएशन (डायरेक्टर से प्रमाणित) बोर्ड रिजॉलूशन (ऑरिजिनल)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>