सैकत दास, मुंबई
जो लोग सेफ इन्वेस्टमेंट प्रॉडक्ट्स से बढ़िया रिटर्न की तलाश में हैं, उन्हें दिवाली के बाद जश्न का मौका मिलने वाला है। अगले दो से चार हफ्तों में तीन सरकारी कंपनियां 18,000 करोड़ रुपये के टैक्स फ्री बॉन्ड इश्यू करने जा रही हैं। इससे रिटेल इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म के लिए बढ़िया रिटर्न लॉक करने का मौका मिलेगा।
इंडियन रेलवेज फाइनैंस कॉर्पोरेशन, हाउजिंग ऐंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन और नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया टैक्स फ्री बॉन्ड लाएंगे। तीन सूत्रों ने बताया कि उनका इश्यू ऐसे हालिया बॉन्ड से कम से कम पांच गुना बड़ा होगा। जो इन्वेस्टर्स हाल में एनटीपीसी, पावर फाइनैंस कॉर्पोरेशन और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन के टैक्स फ्री बॉन्ड्स को सब्सक्राइब नहीं कर पाए थे, वे जल्द आने वाले इश्यू में पैसा लगा सकते हैं। एनटीपीसी, पीएफसी और आरईसी में से हरेक ने 700 करोड़ के टैक्स फ्री बॉन्ड बेचे थे। ये इश्यू कई गुना सब्सक्राइब हुए थे।
आईआरएफसी 4,532 करोड़ के टैक्स फ्री बॉन्ड बेच सकती है, जिस पर 10-15-20 साल की मच्योरिटी के लिए 7.30-7.48-7.45% का रिटर्न ऑफर किया जा सकता है। आरईसी ने दो हफ्ते पहले जिस रेट पर टैक्स फ्री बॉन्ड से पैसा जुटाया था, यह उससे अधिक है। वहीं, ये रेट रिजर्व बैंक के रेपो रेट में आधा पर्सेंट की कटौती से पहले के लेवल के काफी करीब हैं। पिछले दो हफ्तों की बेंचमार्क यील्ड के ऐवरेज के आधार पर टैक्स फ्री बॉन्ड्स का कूपन रेट यानी ब्याज दर तय की जाती है। आरबीआई के रीपो रेट में आधा पर्सेंट की कटौती के बाद सरकारी बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड में आधा पर्सेंट की गिरावट नहीं आई है।
इस मामले में इडलवाइज सिक्यॉरिटीज में फिक्स्ड इनकम के हेड अजय मंगलुनिया ने कहा, 'अगले दो से चार हफ्तों में जो इश्यू आने वाले हैं, उनका साइज बड़ा है। इससे अधिक इन्वेस्टर्स को ज्यादा ब्याज दर पर लंबे समय के लिए पैसा लॉक करने का मौका मिलेगा। कुछ हफ्ते पहले जो टैक्स फ्री बॉन्ड आए थे, उनका साइज छोटा था। इसलिए रिटेल इन्वेस्टर्स को मन-मुताबिक पैसा लगाने का मौका नहीं मिला था।' कोलकाता के 59 साल के डॉक्टर अरुण पाल ने हाल में आए इश्यू के लिए 2 लाख की बोली लगाई थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 50,000 रुपये के टैक्स फ्री बॉन्ड मिले। वह दिवाली के बाद आने वाले इश्यू में 2 लाख रुपये लगाने की तैयारी कर रहे हैं। पाल ने बताया, 'मैं अगले पांच साल में रिटायर होने वाला हूं। इसलिए मेरे लिए यह इन्वेस्टमेंट सही है।' हुडको 3,500 करोड़ के और एनएचएआई 10,000 करोड़ रुपये के टैक्स फ्री बॉन्ड बेच सकती है। वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी राइट होराइजंस के सीईओ और फाउंडर अनिल रेगो ने कहा, 'इंट्रेस्ट रेट में लगातार कमी आ रही है। आगे रेट कम होने पर इन बॉन्ड्स की कीमत भी बढ़ेगी।'
जो लोग सेफ इन्वेस्टमेंट प्रॉडक्ट्स से बढ़िया रिटर्न की तलाश में हैं, उन्हें दिवाली के बाद जश्न का मौका मिलने वाला है। अगले दो से चार हफ्तों में तीन सरकारी कंपनियां 18,000 करोड़ रुपये के टैक्स फ्री बॉन्ड इश्यू करने जा रही हैं। इससे रिटेल इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म के लिए बढ़िया रिटर्न लॉक करने का मौका मिलेगा।
इंडियन रेलवेज फाइनैंस कॉर्पोरेशन, हाउजिंग ऐंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन और नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया टैक्स फ्री बॉन्ड लाएंगे। तीन सूत्रों ने बताया कि उनका इश्यू ऐसे हालिया बॉन्ड से कम से कम पांच गुना बड़ा होगा। जो इन्वेस्टर्स हाल में एनटीपीसी, पावर फाइनैंस कॉर्पोरेशन और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन के टैक्स फ्री बॉन्ड्स को सब्सक्राइब नहीं कर पाए थे, वे जल्द आने वाले इश्यू में पैसा लगा सकते हैं। एनटीपीसी, पीएफसी और आरईसी में से हरेक ने 700 करोड़ के टैक्स फ्री बॉन्ड बेचे थे। ये इश्यू कई गुना सब्सक्राइब हुए थे।
आईआरएफसी 4,532 करोड़ के टैक्स फ्री बॉन्ड बेच सकती है, जिस पर 10-15-20 साल की मच्योरिटी के लिए 7.30-7.48-7.45% का रिटर्न ऑफर किया जा सकता है। आरईसी ने दो हफ्ते पहले जिस रेट पर टैक्स फ्री बॉन्ड से पैसा जुटाया था, यह उससे अधिक है। वहीं, ये रेट रिजर्व बैंक के रेपो रेट में आधा पर्सेंट की कटौती से पहले के लेवल के काफी करीब हैं। पिछले दो हफ्तों की बेंचमार्क यील्ड के ऐवरेज के आधार पर टैक्स फ्री बॉन्ड्स का कूपन रेट यानी ब्याज दर तय की जाती है। आरबीआई के रीपो रेट में आधा पर्सेंट की कटौती के बाद सरकारी बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड में आधा पर्सेंट की गिरावट नहीं आई है।
इस मामले में इडलवाइज सिक्यॉरिटीज में फिक्स्ड इनकम के हेड अजय मंगलुनिया ने कहा, 'अगले दो से चार हफ्तों में जो इश्यू आने वाले हैं, उनका साइज बड़ा है। इससे अधिक इन्वेस्टर्स को ज्यादा ब्याज दर पर लंबे समय के लिए पैसा लॉक करने का मौका मिलेगा। कुछ हफ्ते पहले जो टैक्स फ्री बॉन्ड आए थे, उनका साइज छोटा था। इसलिए रिटेल इन्वेस्टर्स को मन-मुताबिक पैसा लगाने का मौका नहीं मिला था।' कोलकाता के 59 साल के डॉक्टर अरुण पाल ने हाल में आए इश्यू के लिए 2 लाख की बोली लगाई थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 50,000 रुपये के टैक्स फ्री बॉन्ड मिले। वह दिवाली के बाद आने वाले इश्यू में 2 लाख रुपये लगाने की तैयारी कर रहे हैं। पाल ने बताया, 'मैं अगले पांच साल में रिटायर होने वाला हूं। इसलिए मेरे लिए यह इन्वेस्टमेंट सही है।' हुडको 3,500 करोड़ के और एनएचएआई 10,000 करोड़ रुपये के टैक्स फ्री बॉन्ड बेच सकती है। वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी राइट होराइजंस के सीईओ और फाउंडर अनिल रेगो ने कहा, 'इंट्रेस्ट रेट में लगातार कमी आ रही है। आगे रेट कम होने पर इन बॉन्ड्स की कीमत भी बढ़ेगी।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।