नई दिल्ली
रक्षाबंधन पर सरकार की जीवन सुरक्षा बीमा के बाद अब बीजेपी एक और सरकारी स्कीम रुपे के जरिए जनता के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने की तैयारी में है। पार्टी का संगठन न सिर्फ इस स्कीम को प्रचारित करने के लिए अभियान चलाएगा बल्कि लोगों को बैंकों के जरिए इस स्कीम के तहत सस्ती दर पर लोन भी दिलाएगा। पार्टी को लग रहा है कि इससे वह पब्लिक के बीच अपनी पैठ मजबूत कर सकेगी।
कारोबार बढ़ाने के लिए सस्ती दर पर लोन
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने इस स्कीम के लिए 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खास अभियान चलाने का फैसला किया है। पार्टी के वर्कर अभियान के दौरान अपने क्षेत्र के लोगों को स्कीम की विशेषताएं बताएंगे कि किस तरह से निर्धन वर्ग के लोग भी अपना कामकाज बढ़ाने के लिए बैंक से सस्ती ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। यही नहीं, पार्टी इस बात की भी तैयारी कर रही है कि पार्टी वर्कर आसपास के बैंकों के भी संपर्क में रहें ताकि लोगों को लोन दिलाने में साथ दे सकें। इस स्कीम के तहत न तो प्रोसेसिंग फीस देनी होगी और न ही गारंटर। इसके बावजूद स्कीम के तहत तकनीकी तौर पर दक्ष लोग बैंकों से 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकेंगे।
ताकि स्कीम का फायदा लोगों को मिले
पार्टी नेताओं का कहना है कि आमतौर पर सरकार की घोषणाएं कागजों में ही रह जाती हैं लेकिन स्कीम का फायदा जनता को मिले, उसी के लिए ही बीजेपी ने यह प्लान बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा के मुताबिक, यह स्कीम जनहित में है और अगर पार्टी के वर्कर लोगों को जागरूक करते हैं, उनके उत्थान के लिए लोन दिलाने में मदद करते हैं तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे साइकिल रिपेयर करने वाला, मोची, बढ़ई जैसे लाखों तकनीकी तौर पर दक्ष लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगे।
रक्षाबंधन पर सरकार की जीवन सुरक्षा बीमा के बाद अब बीजेपी एक और सरकारी स्कीम रुपे के जरिए जनता के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने की तैयारी में है। पार्टी का संगठन न सिर्फ इस स्कीम को प्रचारित करने के लिए अभियान चलाएगा बल्कि लोगों को बैंकों के जरिए इस स्कीम के तहत सस्ती दर पर लोन भी दिलाएगा। पार्टी को लग रहा है कि इससे वह पब्लिक के बीच अपनी पैठ मजबूत कर सकेगी।
कारोबार बढ़ाने के लिए सस्ती दर पर लोन
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने इस स्कीम के लिए 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खास अभियान चलाने का फैसला किया है। पार्टी के वर्कर अभियान के दौरान अपने क्षेत्र के लोगों को स्कीम की विशेषताएं बताएंगे कि किस तरह से निर्धन वर्ग के लोग भी अपना कामकाज बढ़ाने के लिए बैंक से सस्ती ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। यही नहीं, पार्टी इस बात की भी तैयारी कर रही है कि पार्टी वर्कर आसपास के बैंकों के भी संपर्क में रहें ताकि लोगों को लोन दिलाने में साथ दे सकें। इस स्कीम के तहत न तो प्रोसेसिंग फीस देनी होगी और न ही गारंटर। इसके बावजूद स्कीम के तहत तकनीकी तौर पर दक्ष लोग बैंकों से 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकेंगे।
ताकि स्कीम का फायदा लोगों को मिले
पार्टी नेताओं का कहना है कि आमतौर पर सरकार की घोषणाएं कागजों में ही रह जाती हैं लेकिन स्कीम का फायदा जनता को मिले, उसी के लिए ही बीजेपी ने यह प्लान बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा के मुताबिक, यह स्कीम जनहित में है और अगर पार्टी के वर्कर लोगों को जागरूक करते हैं, उनके उत्थान के लिए लोन दिलाने में मदद करते हैं तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे साइकिल रिपेयर करने वाला, मोची, बढ़ई जैसे लाखों तकनीकी तौर पर दक्ष लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।