कैसे कैंसल करें क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड कैंसल करने के लिए कार्ड होल्डर को कंपनी के तय प्रॉसेस के हिसाब से चलना होगा। इसको डी-एक्टिवेट कराने या बकाया रकम का पेमेंट रोक देने से ही कार्ड कैंसल नहीं माना जाता। कार्ड कैंसल होने के बाद कार्डहोल्डर को अपनी सिबिल क्रेडिट रिपोर्ट चेक करनी चाहिए। वहां से पता चलेगा कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अपडेट में क्लोजर का जिक्र हुआ है या नहीं। सिर्फ प्राइमरी होल्डर ही कार्ड कैंसल करा सकते हैं। बकाया क्लीयर करें कार्ड कैंसल करने के लिए सबसे पहले बकाया क्लीयर करना होगा। जब तक कस्टमर बकाया क्लीयर नहीं करता, तब तक कार्ड कैंसलेशन की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं होगी। रिक्वेस्ट दें कार्ड होल्डर को कस्टमर केयर में कॉल करके कैंसलेशन रिक्वेस्ट देनी होगी। डिटेल नोट करें कार्डहोल्डर को फ्यूचर रेफरेंस के लिए रिक्वेस्ट कन्फर्मेशन नंबर, कैंसलेशन रिक्वेस्ट की डेट और रिक्वेस्ट लेने वाले कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव का नाम जैसे डिटेल नोट करने चाहिए। फॉलोअप करें कार्डहोल्डर को रिक्वेस्ट देने के बाद रिक्वेस्ट डिटेल के साथ ई-मेल वगैरह से फॉलोअप करना चाहिए। आपको तब तक फॉलोअप करना पड़ सकता है जब तक कि आपको एकनॉलेजमेंट नहीं मिल जाता। कार्ड खत्म करें कैंसलेशन एकनॉलेजमेंट मिलने के बाद कार्डहोल्डर को सिबिल हिस्ट्री में एकाउंट क्लोज दिखने पर कार्ड को काट कर खत्म कर देना चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।