[ पीटीआई | नई दिल्ली ] ICICI बैंक ने मौजूदा और नए दोनों तरह के होम लोन कस्टमर्स के लिए अपने इंटरेस्ट रेट में 025 पर्सेंट की कटौती कर दी है। इससे बैंक ने अपने बड़े कॉम्पिटिटर्स HDFC और SBI के खिलाफ रेट कट की होड़ शुरू कर दी है। ICICI बैंक महिलाओं और वित्तीय रूप से कमजोर तबके के बॉरोअर्स को 9.85 पर्सेंट रेट पर लोन ऑफर कर रहा है जबकि दूसरे कस्टमर्स को 9.90 पर्सेंट रेट दे रहा है। होम लोन रेट में यह कमी पिछले हफ्ते बेस रेट में की गई 0.25 पर्सेंट की कटौती के हिसाब से हुई है। ऐसा इसलिए कि लोन स्प्रेड में खास बदलाव नहीं आया है। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी सोमवार से ऐसे ही रेट पर होम लोन ऑफर कर रहा है। ICICI बैंक ने कहा है कि होम लोन रेट में कटौती मंगलवार से प्रभावी हो गई है और यह नए पुराने दोनों तरह के कस्टमर्स पर लागू होगा। बैंक की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'इस अनाउंसमेंट के साथ महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को 9.85 पर्सेंट रेट पर लोन मिलेगा। बाकी कस्टमर्स को 9.90 पर्सेंट पर लोन ऑफर किया जाएगा।' फिक्स्ड रेट होम लोन का इंटरेस्ट रेट भी घटा दिया गया है। बैंक ने कहा है, '10 साल के लिए 30 लाख रुपये तक का फिक्स्ड रेट होम लोन लेने वाले बॉरोअर्स को 9.90 पर्सेंट रेट देना होगा। यह इंटरेस्ट रेट फ्लोटिंग रेट होम लोन वालों पर लागू होगा।' 10 अप्रैल से बैंक ने नया बेस रेट यानी मिनिमम लेंडिंग रेट 9.75 पर्सेंट कर दिया है। बैंक की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'इससे फ्लोटिंग होम लोन के उन सभी मौजूदा कस्टमर्स को फायदा होगा। बेस रेट में चेंज होने के बाद उनका होम लोन रेट 0.25 पर्सेंट घट जाएगा।' RBI ने इस साल दो बार अहम इंटरेस्ट रेट को घटाने के बाद 7 अप्रैल की मॉनेटरी पॉलिसी में उसको 7.5 पर्सेंट पर बनाए रखा। भारतीय रिजर्व बैंक कह रहा था कि बैंक रेपो रेट में दो बार की कटौती का फायदा बॉरोअर्स को नहीं दे रहे हैं। उसने लेंडर्स की इस दलील को बकवास बताया कि उनकी कॉस्ट ऑफ फंड ज्यादा है। राजन ने कहा था, 'अतिरिक्त फंड जुटाने की कॉस्ट में कमी आई है इसलिए यह कहना कि इसमें गिरावट नहीं आई है, बकवास है। इसमें कमी आई है।' आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की फटकार के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक सहित बहुत से बैंकों ने पिछले हफ्ते लोन रेट में 0.25 पर्सेंट तक कटौती की थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।