किस सर्विस पर कितना चार्ज 1 अप्रैल से प्राइवेट सेक्टर के कई बैंकों ने अपने यहां सर्विस चार्ज बढ़ा दिए हैं। आइए देखें इन सर्विस के लिए क्या चार्ज ले रहे हैं ये बैंक। पूरी जानकारी दे रही हैं जयति गोयल : मिनिमम बैलेंस न रखने पर चार्ज SBI : कोई पेनल्टी नहीं PNB : कोई पेनल्टी नहीं HDFC Bank : बैंक सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न होने की स्थिति में अलग-अलग स्लैब के मुताबिक चार्ज लगाएगा। अब 150 से 600 रुपये तक पेनल्टी लगेगी। ICICI Bank : बड़े शहरों में 100 रुपये महीना और छोटे शहरों में 50 रुपये महीना। दोबारा पिन जारी करने पर SBI : 51 रुपये PNB : 25 रुपये HDFC Bank : 50 रुपये ICICI Bank : 50 रुपये दूसरी बार चेकबुक लेने पर SBI : पहली चेक बुक फ्री है। दूसरी बार चेक बुक लेने पर 2 रुपये प्रति चेक लीफ देने होंगे। PNB : पहली चेक बुक फ्री है। दूसरी बार चेक बुक लेने पर 2.25 से 2.50 रुपये प्रति लीफ देने होंगे। HDFC Bank : पहली चेक बुक फ्री है। दूसरी बार चेक बुक (25 लीफ की) लेने पर 50 रुपये देने होंगे। ICICI Bank : पहली चेक बुक फ्री है। दूसरी बार चेक बुक (25 लीफ की) लेने पर 75 रुपये देने होंगे। डेबिट कार्ड फीस सालाना SBI : बिना किसी फीस के जारी करता है। एक साल बाद 100 रुपये सालाना फीस ली जाती है। PNB : डेबिट कार्ड बिना किसी फीस के जारी करता है। एक साल बाद 100 रुपये सालाना फीस ली जाती है। HDFC Bank : डेबिट कार्ड बिना किसी फीस के जारी करता है। एक साल बाद 150 रुपये सालाना फीस ली जाती है। ICICI Bank : डेबिट कार्ड बिना किस फीस के जारी करता है। एक साल बाद 150 रुपये सालाना फीस ली जाती है। स्टेटमेंट लेने पर SBI : कोई फीस नहीं PNB : कोई फीस नहीं HDFC Bank : ब्रांच से निकलवाने पर 100 रुपये फीस। ICICI Bank : कोई फीस नहीं बैलेंस इन्क्वायरी SBI : कोई फीस नहीं PNB : कोई फीस नहीं HDFC Bank : कोई फीस नहीं। ICICI Bank कोई फीस नहीं। इंस्टा अलर्ट SBI : 15 रुपये तिमाही PNB : 17 रुपये तिमाही HDFC Bank : 17 रुपये तिमाही ICICI Bank : 15 रुपये तिमाही पासबुक इश्यू SBI : कोई फीस नहीं PNB कोई फीस नहीं HDFC Bank : कोई फीस नहीं। ICICI Bank कोई फीस नहीं। ज्यादा जानकारी यहां हमने दो पब्लिक सेक्टर के और दो प्राइवेट सेक्टर के बैंकों द्वारा वसूले जाने वाले चार्जेज के बारे में जानकारी दी है। यहां दी गई सर्विसेज के अलावा और भी तमाम सर्विस बैंक देते हैं, जिनके लिए चार्ज वसूला जाता है। किसी भी बैंक की किसी भी सर्विस की जानकारी लेने के लिए इस लिंक पर जाएं। यहां तमाम बैंकों के सर्विस चार्ज देखे जा सकते हैं। rbi.org.in/commonman/English/scripts/servicecharge.aspx
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।