ब्रांच का चुनाव
सब्सक्राइबर को पहले यह पता करना होगा कि उसके बैंक की कौन सी ब्रांच PPF डिपॉजिट लेती है। इसके बाद सब्सक्राइबर को वहां अपना PPF अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा।
ऐप्लिकेशन
ऐप्लिकेशन फॉर्म को उस पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा, जहां सब्सक्राइबर का अकाउंट है। उस पर अकाउंट होल्डर के साथ उस बैंक की ब्रांच की डिटेल देना जरूरी है, जहां PPF अकाउंट ट्रांसफर किया जाना है। ऐप्लिकेशन के साथ ऑरिजनल पासबुक अटैच करना जरूरी होता है।
प्रोसेस
डॉक्युमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद पोस्ट ऑफिस सब्सक्राइबर का अकाउंट क्लोज करेगा और अकाउंट डिटेल, नॉमिनेशन फॉर्म, क्लोजर डेट पर अकाउंट में जमा रकम के पेऑर्डर वगैरह बैंक की ब्रांच में भेज दिए जाते हैं। इसमें ट्रांसफर रिक्वेस्ट के बारे में सब्सक्राइबर और बैंक दोनों को बता दिया जाता है।
अकाउंट ओपनिंग
पोस्ट ऑफिस से बैंक ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर में हफ्ता 10 दिन का वक्त लग जाता है। इत्तिला मिलने के बाद सब्सक्राइबर अकाउंट ओपन करने की फॉर्मैलिटी पूरी करने के लिए बैंक जा सकता है। सब्सक्राइबर को नई पासबुक इश्यू की जाती है, जिसमें पुराना क्रेडिट जैसे बैलेंस ट्रांसफर की डिटेल होती है।
इन बातों का ध्यान रखें
PPF रूल्स के हिसाब से इसका अकाउंट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस और एक बैंक ब्रांच से दूसरी ब्रांच या दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है। ट्रांसफर पर पीपीएफ अकाउंट नया नहीं बल्कि चालू हालत वाला अकाउंट माना जाता है। सब्सक्राइबर अपना पीपीएफ अकाउंट मैनेज करने के लिए अपनी इंटरनेट बैंकिंग फसिलटी यूज कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।