Quantcast
Channel: Mutual Funds in Hindi - म्यूचुअल फंड्स निवेश, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट के तरीके, Personal Finance News in Hindi | Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

घरेलू नौकरों के जिम्मेदार एंप्लॉयर बनें

$
0
0

[ उमा शशिकांत ]

अपने ड्राइवर बाबाजी के बारे में लिखने के बाद मुझसे बहुत से लोगों ने पूछा कि वे भी अपने डोमेस्टिक हेल्प के लिए क्या कर सकते हैं? उन मेड, ड्राइवर, लिफ्टमैन, गार्ड, कूरियर वाले, वेंडर के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है, जिनको फाइनेंशियल इनक्लूजन की जरूरत है।

डोमेस्टिक स्टाफ को हर कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्हें सपोर्ट और गाइडेंस की जरूरत होती है। उनमें बहुत से लोगों को लगातार इनकम नहीं होती। कई बार बेरोजगारी भी झेलनी पड़ती है। ज्यादातर एक ही एंप्लॉयर के पास लंबे समय तक काम करने रहना चाहते हैं, लेकिन वे जिनके यहां काम करते हैं, वहां उन्हें वैसा एंप्लॉयी नहीं माना जाता, जिनको लंबे समय तक साथ रखने की जरूरत होती है। उन पर इनवेस्ट करने से दोनों को लॉन्ग टर्म बेनेफिट हासिल हो सकते हैं।

बड़े शहरों में रहना डोमेस्टिक वर्कर्स के लिए मुश्किल होता है। बहुत से लोग खर्च घटाकर बचत नहीं कर पाते। वे बच्चों को बेहतर लाइफ देना चाहते हैं। इसमें कई बार पैर चादर से बाहर चले जाते हैं। छोटे शहरों में डोमेस्टिक वर्कर्स की छोटी सी बीमारी उनकी हालत खराब कर सकती है। बहुत से लोग फाइनेंशियल प्रॉडक्ट्स नहीं ले पाते। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उन्हें सूदखोरों, चिट फंड वगैरह से पैसे लेने पड़ते हैं। अगर आप उनके लिए कुछ करना चाहते हैं तो आपको उनके लिए मेंटर, लेंडर, मैनेजर और सर्विस प्रोवाइडर बनना होगा।

पहले उनके पास कैश बढ़ाना होगा। इनकम कम पड़ने पर वे अक्सर उधार लेते रहते हैं। वे ज्यादा ब्याज वाला लोन लेते हैं या दोस्तों के चिट फंड में शामिल हो जाते हैं। उनका पेमेंट किस्तों में किया जा सकता है, खास काम से ओवरटाइम का मौका दिया जा सकता है। उनके स्किल्स को बेहतर बनाने में हेल्प की जा सकती है। हालांकि, बदकिस्मती से प्ले हाउस या पार्टी किचन वाले ज्यादातर लोग शोषक कैपिटलिस्ट बन जाते हैं, जो खुद मोटी रकम कमाते हैं लेकिन उनको बहुत कम पेमेंट करते हैं। आप उनको मार्केट रेट से पेमेंट देने की कोशिश कीजिए।

उनका आधार कार्ड और PAN बनवा दीजिए और जीरो बैलेंस बैंक एकाउंट खोलने में हेल्प कीजिए। बैंक के साथ अपनी रिलेशनशिप का यूज करके उनका पेपरवर्क कराएं। उस एकाउंट के जरिए उनका इनवेस्टमेंट और सेविंग कराएं। एक्सेस लिमिटेड होना चाहिए ताकि वे पैसे खर्च न कर डालें। आप उनके ऐसे ट्रस्टी बनें, जो उसका कुछ पैसा उसके लिए अलग रखे। ATM कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड अपनी कस्टडी में रखें और संपर्क के लिए अपना मोबाइल और ईमेल दें। यह पक्का करें कि ई-मेल स्टेटमेंट और अपडेट आपके पास आएं ताकि पैसों के पौधे के पेड़ बनने से पहले उसे काटा न जाए। सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लांस बनाए जा सकते हैं, जिसमें उसके एकाउंट से पैसा म्यूचुअल फंड स्कीम में जाए जो आपके एकाउंट से उसके एकाउंट में जाएगा। MF थर्ड पार्टी चेक नहीं लेते, इसलिए पैसा इनवेस्टर के एकाउंट से ही जाएगा।

तीसरा उनको दिवाली या बोनस में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस दें। पेपरवर्क के लिए अपने बैंक या फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद ले सकते हैं। उसकी फैमिली को ठीकठाक कवर दिलाने वाली स्कीम चुन सकते हैं। पड़ोस में कहीं मेडिकल इमरजेंसी के लिए दोस्तों के बीच इनफॉर्मल पूल बना सकते हैं। डोमेस्टिक हेल्प्स को पता होना चाहिए कि उनके यहां अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसकी मदद के लिए लोग हैं। यह अनजान लोगों के लिए अनजान संस्थान को डोनेशन देने से बेहतर होगा। ग्रुप में कोई एक एकाउंट की जिम्मेदारी ले सकता है और सीनियर जनरल मेडिकल प्रैक्टिशनर्स से टाई अप कर सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>