Quantcast
Channel: Mutual Funds in Hindi - म्यूचुअल फंड्स निवेश, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट के तरीके, Personal Finance News in Hindi | Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

एटीएम चार्जेस से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

$
0
0

आज के समय में हम सभी की एटीएम पर निर्भरता काफी बढ़ गई है। नोटबंदी के दौरान एटीएम से पैसे न निकलने के कारण लोगों की परेशानी भी याद ही होगी। बैंकों ने एटीएम से मुफ्त निकासी करने की संख्या सीमित कर दी है साथ ही लिमिट के बाद पैसे निकालने के दौरान लगने वाले शुल्क में भी काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में इस अतिरिक्त भुगतान से बचने के लिए हम आपको बता रहें है कुछ आसान तरीके जिनकी मदद से आप एटीएम चार्जेस से बच सकते हैं।

नगदी से जुड़ी अपनी आदतों का रखें ध्यान
अपने पास जरूरी कैश हमेशा रखें। आखिरी वक्त के लिए न बैठें। कोशिश करें की अपनी जरूरत के हिसाब से नगदी शुरूआत में एक ही बार में अपने पास निकाल कर रखें। एडवांस के लिए नगद निकाल कर रखें।

अपने बैंक के एटीएम का प्रयोग करें

अगर आपके बैंक का एटीएम खराब है तो भी दूसरे बैंक के एटीएम के इस्तेमाल से बचें। कई बैंक की ऐप में एटीएम लोकेटर भी होता है जो कि निकटतम एटीएम की जानकारी देता है। उसका प्रयोग करें और अपने आसपास के इलाके में आपके बैंक के एटीएम की लिस्ट बनाकर रखें।

इमरजेंसी कैश हमेशा रखें

अपने घर में कुछ कैश हमेशा रखें। यह नगदी आपके लिए काफी काम आ सकती है। लेकिन जरूरत से ज्यादा नगदी घर में रखने से भी आप अपने लिए खतरा मोल ले सकते हैं इसलिए एक उचित राशि को बचत के रूप में अपने घर जरूर रखें।

डॉर्मेंट अकांउट का करें प्रयोग

डॉर्मेंट अकांउट एक तरह का कम बैलेंस वाला सेविंग्स अकांउट है जिसमें काफी समय से कोई लेन-देन न हुआ हो। कुछ बैंक इस अकांउट से संबंधित एटीएम के लिए काफी 80 या 100 रुपए जैसी कम राशि वार्षिक रूप से लेते हैं जो आमतौर पर लगने वाले एटीएम शुल्क से काफी कम होती है

गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शंस के लिए फोन, मोबाइल, एसएमएस बैंकिग का सहारा लें।
मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी के लिए एटीएम न जाएं। इनके लिए ई-वॉलेट, फोन, मोबाइल, एसएमएस बैंकिग, यूपीआई आदि का प्रयोग करें।



मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>