मुंबई
नायमेक्स क्रूड सोमवार को इंट्रा डे बेसिस पर 6 साल के लो लेवल 34.67 डॉलर यानी करीब 2,322 रुपये प्रति बैरल पर चला गया। इस बीच मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज की कमोडिटी विंग ने क्लायंट्स को मल्टि कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर क्रूड फ्यूचर्स में बेयरिश सौदे करने के लिए कहा है। इसका मतलब यह है कि मोतीलाल ओसवाल को क्रूड ऑइल के दाम में और गिरावट आने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि क्रूड ऑइल में बेयरिश दांव लगाने पर क्लायंट्स को शायद इसी हफ्ते 95 पर्सेंट तक का रिटर्न मिल सकता है। इसके पीछे दलील यह है कि क्रूड 32 डॉलर यानी 2,144 रुपये प्रति बैरल या 30 डॉलर या 2,010 रुपये प्रति बैरल तक जा सकता है। इससे पहले 2004 में नायमेक्स क्रूड इस लेवल पर गया था। एमसीएक्स क्रूड का रेट नायमेक्स क्रूड से लिंक्ड है।
एमसीएक्स पर इंट्रा डे में जब नायमेक्स क्रूड 2,380 रुपये प्रति बैरल के साथ 6 साल के लो लेवल पर पहुंचा, तब मोतीलाल ओसवाल के असोसिएट डायरेक्टर किशोर नार्ने ने इसमें शॉर्ट पोजिशन लेने की सलाह दी। उनका कहना है कि इस हफ्ते के अंत तक इस दांव से एक बैरल पर 200 रुपये का मुनाफा हो सकता है। वहीं, कॉन्ट्रैक्ट लेवल यानी एक लॉट पर यह प्रॉफिट 20,000 रुपये का हो सकता है।
क्रूड के एक लॉट की ट्रेडिंग के लिए 21,104 रुपये के मार्जिन की जरूरत पड़ती है। कहने का मतलब यह है कि 21,104 रुपये के ट्रेड पर क्लायंट को 20,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है। यह करीब 95 पर्सेंट का मुनाफा है। हालांकि, क्रूड ऑइल में काफी सेलिंग हो चुकी है। इसलिए नार्ने ने 2,460 रुपये प्रति बैरल के स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड करने की सलाह दी है।
नायमेक्स पर ऐक्टिव ऑइल ऑप्शंस में अधिकतर ट्रेडर्स 35 डॉलर यानी करीब 2,345 रुपये के स्ट्राइक पुट पर फोकस कर रहे हैं। इसमें 38,678 कॉन्ट्रैक्ट्स का ओपन इंट्रेस्ट है। इसके बाद 30 डॉलर यानी करीब 2,010 रुपये स्ट्राइक पुट का नंबर है, जिसमें 14,777 कॉन्ट्रैक्ट्स चल रहे हैं। 35 डॉलर के स्ट्राइक पर नायमेक्स में आउटस्टैंडिंग पोजिशंस में 3,713 कॉन्ट्रैक्ट्स की कमी आई है और यह घटकर 38,678 रह गया है।
ऑप्शंस सेलर्स जिन्हें ये सौदे बेचते हैं, उनसे प्रीमियम वसूलते हैं। एक पुट सेलर उम्मीद करता है कि इस मामले में ऑइल की कीमत 35 डॉलर यानी करीब 2,345 रुपये प्रति बैरल से कम नहीं होगी। इसके साथ वह ऑप्शन प्रीमियम वसूलता है। सोमवार को यह नायमेक्स पर 1.42 डॉलर यानी 95 रुपये था। वहीं, एक बायर इस लेवल के टूटने की उम्मीद करता है। अगर ट्रेड बायर के हक में जाता है तो ऑप्शन सेलर को न सिर्फ प्रीमियम बल्कि उससे अधिक के अंतर का भुगतान भी करना पड़ता है।1
नायमेक्स क्रूड सोमवार को इंट्रा डे बेसिस पर 6 साल के लो लेवल 34.67 डॉलर यानी करीब 2,322 रुपये प्रति बैरल पर चला गया। इस बीच मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज की कमोडिटी विंग ने क्लायंट्स को मल्टि कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर क्रूड फ्यूचर्स में बेयरिश सौदे करने के लिए कहा है। इसका मतलब यह है कि मोतीलाल ओसवाल को क्रूड ऑइल के दाम में और गिरावट आने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि क्रूड ऑइल में बेयरिश दांव लगाने पर क्लायंट्स को शायद इसी हफ्ते 95 पर्सेंट तक का रिटर्न मिल सकता है। इसके पीछे दलील यह है कि क्रूड 32 डॉलर यानी 2,144 रुपये प्रति बैरल या 30 डॉलर या 2,010 रुपये प्रति बैरल तक जा सकता है। इससे पहले 2004 में नायमेक्स क्रूड इस लेवल पर गया था। एमसीएक्स क्रूड का रेट नायमेक्स क्रूड से लिंक्ड है।
एमसीएक्स पर इंट्रा डे में जब नायमेक्स क्रूड 2,380 रुपये प्रति बैरल के साथ 6 साल के लो लेवल पर पहुंचा, तब मोतीलाल ओसवाल के असोसिएट डायरेक्टर किशोर नार्ने ने इसमें शॉर्ट पोजिशन लेने की सलाह दी। उनका कहना है कि इस हफ्ते के अंत तक इस दांव से एक बैरल पर 200 रुपये का मुनाफा हो सकता है। वहीं, कॉन्ट्रैक्ट लेवल यानी एक लॉट पर यह प्रॉफिट 20,000 रुपये का हो सकता है।
क्रूड के एक लॉट की ट्रेडिंग के लिए 21,104 रुपये के मार्जिन की जरूरत पड़ती है। कहने का मतलब यह है कि 21,104 रुपये के ट्रेड पर क्लायंट को 20,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है। यह करीब 95 पर्सेंट का मुनाफा है। हालांकि, क्रूड ऑइल में काफी सेलिंग हो चुकी है। इसलिए नार्ने ने 2,460 रुपये प्रति बैरल के स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड करने की सलाह दी है।
नायमेक्स पर ऐक्टिव ऑइल ऑप्शंस में अधिकतर ट्रेडर्स 35 डॉलर यानी करीब 2,345 रुपये के स्ट्राइक पुट पर फोकस कर रहे हैं। इसमें 38,678 कॉन्ट्रैक्ट्स का ओपन इंट्रेस्ट है। इसके बाद 30 डॉलर यानी करीब 2,010 रुपये स्ट्राइक पुट का नंबर है, जिसमें 14,777 कॉन्ट्रैक्ट्स चल रहे हैं। 35 डॉलर के स्ट्राइक पर नायमेक्स में आउटस्टैंडिंग पोजिशंस में 3,713 कॉन्ट्रैक्ट्स की कमी आई है और यह घटकर 38,678 रह गया है।
ऑप्शंस सेलर्स जिन्हें ये सौदे बेचते हैं, उनसे प्रीमियम वसूलते हैं। एक पुट सेलर उम्मीद करता है कि इस मामले में ऑइल की कीमत 35 डॉलर यानी करीब 2,345 रुपये प्रति बैरल से कम नहीं होगी। इसके साथ वह ऑप्शन प्रीमियम वसूलता है। सोमवार को यह नायमेक्स पर 1.42 डॉलर यानी 95 रुपये था। वहीं, एक बायर इस लेवल के टूटने की उम्मीद करता है। अगर ट्रेड बायर के हक में जाता है तो ऑप्शन सेलर को न सिर्फ प्रीमियम बल्कि उससे अधिक के अंतर का भुगतान भी करना पड़ता है।1
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।