Quantcast
Channel: Mutual Funds in Hindi - म्यूचुअल फंड्स निवेश, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट के तरीके, Personal Finance News in Hindi | Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

पीएफ की रकम निकालने के लिए ऑनलाइन सुविधा में अभी वक्त लगेगा

$
0
0

[ पीटीआई | नई दिल्ली ]

एंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) के पांच करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को अपनी रकम ऑनलाइन निकालने के लिए भी ऑनलाइन सुविधा नहीं मिलेगी क्योंकि ईपीएफओ इस सिस्टम को बेहतर बनाना चाहता है।

इस सुविधा के शुरू होने के बाद सब्सक्राइबर्स पीएफ निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और उनका फंड सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

अभी सब्सक्राइबर्स को पीएफ निकालने के लिए मैनुअल आवेदन देना होता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम इस पर काम कर रहे हैं। लेकिन इसे लॉन्च करने से पहले हम इसे फुल प्रूफ बनाना चाहते हैं। हम एक मजबूत सिस्टम चाहते हैं क्योंकि इसमें रकम ईपीएफओ के हाथ से चली जाएगी और यह ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर क्लेम की तरह नहीं होगा, जिसमें पैसा एक एकाउंट से दूसरे पीएफ एकाउंट में ट्रांसफर होता है। पीएफ एकाउंट के ऑनलाइन सेटलमेंट के लिए एकाउंट्स को आधार डेटाबेस का इस्तेमाल कर ऑनलाइन वेरिफाई करने की जरूरत होगी। इस वजह से पीएफ एकाउंट के साथ आधार नंबर का जुड़ा होना एक पूर्व शर्त है। अभी तक सभी पीएफ एकाउंट्स आधार के साथ नहीं जोड़े गए हैं।'

ईपीएफओ एनरॉलमेंट के लिए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) का रजिस्ट्रार बनने के साथ ही इसके लिए एक ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी भी होगी। इसका मतलब है कि ईपीएफओ किसी एप्लिकेंट की जानकारियों का आधार डेटाबेस के इस्तेमाल से वेरिफिकेशन कर सकेगा। लेकिन इसके लिए पीएफ एकाउंट के साथ आधार नंबर का जुड़ा होना जरूरी है। ईपीएफओ ने पिछले वर्ष जुलाई में चार करोड़ से ज्यादा पोर्टेबल यूनिवर्सल एकाउंट नंबर्स (यूएएन) जारी किए थे। ईपीएफओ अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए बैंक एकाउंट और आधार नंबर जैसी केवाईसी जानकारियों को यूएएन के साथ जोड़ रहा है।

ईपीएफओ की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक, ऑर्गनाइजेशन ने 4.37 करोड़ यूएएन जारी किए हैं और 52.26 लाख एकाउंट होल्डर्स ने अपने पोर्टेबल पीएफ एकाउंट के साथ जोड़ने के लिए आधार नंबर उपलब्ध कराए हैं।

अधिकारी ने बताया कि सब्सक्राइबर्स के लिए अपना आधार नंबर देना अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह विड्रॉल जैसी हाई-वैल्यू ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी होगा जिसमें रकम ईपीएफओ के पास से चली जाएगी। उन्होंने कहा कि ईपीएफओ आधार नंबर को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रहा है और इस प्रोजेक्ट के तहत एनरॉलमेंट के लिए सब्सक्राइबर्स को कैम्प लगाकर मदद की जा रही है। अभी ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स पीएफ ट्रांसफर और एकाउंट्स देखने के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, अधिकारी का कहना था कि ऑनलाइन विड्रॉल सुविधा को हकीकत बनने में अभी कुछ समय लगेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>