क्या होता है रोलओवर? रोलओवर में एक्सपायरी डेट के करीब पहुंच रही सीरीज की फ्यूचर्स पोजीशन को अगली सीरीज में कैरी फॉरवर्ड यानी ट्रांसफर किया जाता है। एक्सपायरी पर ट्रेडर्स या तो पोजीशन को लैप्स हो जाने देते हैं या आगे की सीरीज में वैसा ही कॉन्ट्रैक्ट खरीद लेते हैं। रोलओवर ऑप्शंस में नहीं, सिर्फ फ्यूचर्स में होता है। हमारे यहां कॉन्ट्रैक्ट्स में रोलओवर कैसे होता है? यह काम कैसे करता है? यहां इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स हर महीने अंतिम गुरुवार को सेटल होते हैं। किसी महीने अंतिम गुरुवार को छुट्टी होती है तो सेटलमेंट
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।