[ संगीता मेहता | मुंबई ] एसबीआई अपने होम लोन कस्टमर्स को बंपर ऑफर दे रहा है। कस्टमर्स को पर्सनल, टॉप अप लोन पर उतना ही ब्याज देना पड़ेगा, जितना वे होम लोन पर दे रहे हैं। हालांकि देश के सबसे बड़े बैंक का यह ऑफर कुछ ही समय के लिए है। इसका मतलब यह है कि एसबीआई का होम लोन कस्टमर 10.15 पर्सेंट पर पर्सनल लोन ले सकता है, बशर्ते वह होम लोन की किस्त समय पर चुका रहा हो। महिलाओं के लिए तो रेट और भी कम यानी 10.10 पर्सेंट है। एसबीआई अभी टॉप अप लोन पर इससे 0.35-0.40 पर्सेंट अधिक ब्याज ले रहा है। वह पर्सनल लोन पर दूसरे कस्टमर्स से 13.50-18.50 पर्सेंट का ब्याज लेता है। एसबीआई के एक बड़े अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बैंक की लोन बुक ग्रोथ बढ़ाने के लिए टॉप अप लोन पर रेट कम किए गए हैं। उन्होंने कहा, 'बैंक इस ऑफर के तहत अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले अपने कस्टमर्स को फायदा दे रहा है। इससे ये कस्टमर्स दूसरे बैंक के पास नहीं जाएंगे।' रिजर्व बैंक ने इस साल रेपो रेट में दो बार कटौती करके कम ब्याज दर वाले दौर का संकेत दिया है। आरबीआई के रेट घटाने के बावजूद बैंकों ने ब्याज दरों में कमी नहीं की है, जबकि फाइनेंस मिनिस्ट्री भी उनसे ऐसा करने को कह चुकी है। बैंकों की दलील है कि अभी लोन की अधिक मांग नहीं है और रेट घटाने से उनकी बैलेंस शीट पर बुरा असर होगा। अधिकतर बैंकों का बेस रेट अभी 10 से 10.25 पर्सेंट के बीच है। बैंक इससे कम रेट पर किसी ग्राहक को लोन नहीं दे सकते। एसबीआई ने कहा है कि वह लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लेगा। हालांकि यह ऑफर कुछ ही समय के लिए है। बैंक की योजना अगले फाइनेंशियल ईयर से टॉप अप लोन पर मौजूदा कस्टमर्स से 10.5 पर्सेंट ब्याज वसूलने की है। कोई महिला कस्टमर बैंक से 50 लाख रुपये तक टॉप अप लोन 10.10 पर्सेंट पर ले सकती है। कस्टमर का जितने साल का होम लोन बाकी है, उसी से टॉप अप लोन की मियाद जुड़ी होगी। 50 लाख से 2 करोड़ के टॉप अप लोन पर ब्याज 10.75 पर्सेंट और 2 करोड़ से 5 करोड़ पर 11.25 पर्सेंट होगा। एनालिस्टों का कहना है कि इस ऑफर से एसबीआई को लोन ग्रोथ तेज करने में मदद मिल सकती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।