Quantcast
Channel: Mutual Funds in Hindi - म्यूचुअल फंड्स निवेश, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट के तरीके, Personal Finance News in Hindi | Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

साल 2019 का सबसे बड़ा सबक, गिरने वाला हर शेयर नहीं करता मालामाल

$
0
0

पवन नाहर
कई दफा निवेशक बैगर सोचे-समझे बड़ी गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों पर अंधाधुंध दांव लगा देते हैं। इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। साल 2019 में निवेशकों ने यह सबक ठीक तरह से सीख लिया। पिछले साल गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों ने इस साल भी कमजोरी दिखाई। मसलन साल 2018 में कुल 127 शेयरों ने निवेशकों की दौलत को 95 फीसदी तक साफ कर दिया था। इनमें से ज्यादातर शेयरों ने 2019 में भी 75 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की है। चुनिंदा ब्लूचिप शेयरों में अच्छी खरीदारी ने बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स को शिखर तक पहुंचा दिया है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स इस साल भी क्रमश: 4 फीसदी और 9 फीसदी नीचे हैं। पिछले साल दोनों इंडेक्स 30 फीसदी तक टूटे थे।

85% शेयरों ने निवेशकों की दौलत घटाई
वैश्विक स्तर पर कारोबारी तनाव, म्यूचुअल फंडों के रीक्लासिफिकेशन, लगातार बढ़ते लिक्विडिटी संकट और एनबीएफसी के सिलसिलेवार डिफॉल्ट ने निवेशकों को हाशिए पर रखा। पिछले साल 85 फीसदी शेयरों ने निवेशकों की दौलत घटाई। इस साल की तस्वीर भी ऐसी ही नजर आ रही है। इस साल कॉक्स ऐंड किंग्स, रिलायंस कैपिटल, डीएचएफएल, रिलांयस कम्युनिकेशंस, रिलायंस होम फाइनैंस, सिंटेक्स प्लास्टिक्स, जेट एयरवेज, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों ने निवेशकों की दौलत को 90 फीसदी से अधिक की चपत लगाई है। साल 2018 में भी इनकी वैल्यू 95 फीसदी तक गिरी थी।

पढ़ेंः 2020 में भी हिट रहेगा 2019 के इन हीरो शेयरों का जलवा

क्यों नहीं उठ पाए ये शेयर?
इक्विनॉमिक्स रिसर्च ऐंड अडवाइजरी के संस्थापक जी चोक्कालिंगम ने कहा, 'कॉर्पोरेट गवर्नेंस, डेट संकट और शेयरों को गिरवी रखने के बढ़ते स्तर के चलते इस तरह के ज्यादातर शेयरों ने निवेशकों की दौलत साफ की। इन शेयरों से वापसी की उम्मीद करना बेमानी होगी, क्योंकि इनकी गिरावट लंबी चलती है।'

127 शेयरों में से सिर्फ 11 ने दिया पॉजिटिव रिटर्न
बुरी तरह पिटने वाले 127 शेयरों में से सिर्फ 11 शेयरों ने इस साल निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस सूची में कृष्णा वेंचर्स का नाम सबसे ऊपर रहा, जिसने साल 2018 में 98 फीसदी तक का गोता लगाने के बाद साल 2019 में 200 फीसदी तक की छलांग लगाई। 29 दिसंबर 2017 को इस शेयर का भाव 169 रुपये था, जो 31 दिसंबर 2018 को घटकर महज 4.1 रुपये ही रह गया। 20 दिसंबर 2019 को यह शेयर एक बार फिर 12.6 रुपये के भाव तक पहुंचा। 24 दिसंबर को यह शेयर 13.89 रुपये पर बंद हुआ।

इन शेयरों में आई तेजी
इस सूची में मीनाक्षी एंटरप्राइजेज, वक्रांगी, पवनसुत होल्डिंग्स, नैटको इकनॉमिकल, पिनकॉन स्पिरिट्स, गीतांजलि जेम्स और एसआरएस फाइनैंस जैसे शेयर शामिल हैं। इन्होंने इस साल निवेशकों की दौलत बढ़ाई। इन सभी शेयरों ने साल 2018 में अपनी तीन चौथाई वैल्यू साफ कर दी थी।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?
जियोजीत फाइनैंशल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'बीते दो सालों से निवेशक स्थिर और क्वॉलिटी वाले शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसमें ज्यादातर नाम लार्जकैप सेक्टर के हैं। म्यूचुअल फंडों का रीक्लासिफिकेशन भी छोटे और मझेले शेयरों पर कहर बनकर टूटा है।' चोक्कालिंगम ने कहा, 'कई कंपनियों ने पिछले साल गिरने के बाद इस साल रिटर्न दिया है। ऐसा कई वजहों से हो सकता है। कुछ सटोरिए भी इसमें शामिल होते हैं। रिटेल निवेशक पेनी स्टॉक्स का पीछा करते हैं और इसमें फंस जाते हैं। सफलता हर किसी को नहीं मिलती'

वापसी करेंगे मिडकैप और स्मॉलकैप!
साल 2018 में विकास प्रोपांट ऐंड ग्रेनाइट और अपोलो फिनवेस्ट जैसे शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ शेयरों ने इस साल भी बढ़िया प्रदर्शन किया। बाटा इंडिया, बजाज फाइनैंस, मौर्या उद्योग और अरमान फाइनैंशल जैसे कुछ शेयर दोनों ही सालों में 50 फीसदी से अधिक चढ़े। नायर को भारतीय कंपनियों की ग्रोथ का यकीन है। उन्होंने कहा, 'सरकार ने कई कदम उठाए हैं। एक बार अर्थव्यवस्था में सुधार आए, तो मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर वापसी करेंगे। मौद्रिक नीति में नरमी और संरचतनात्मक सुधारों से अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।'

2019 के दो बड़े सबक
यस सिक्यॉरिटीज के सीनियर प्रेसिडेंट और रिसर्च प्रमुख अमर अंबानी का मानना है कि साल 2019 से उन्होंने दो बड़े सबक सीखे। पहला कि कमोडिटी शेयरों को जोरदार मुनाफे पर बेचना चाहिए और दूसरा कि पोर्टफोलियो के शेयरों से बहुत ज्यादा प्रेम नहीं करना चाहिए। अंबानी ने कहा, 'निवेशकों को अपने शेयरों पर फिदा नहीं होना चाहिए। गिरने वाले शेयर में घुसना एकाध बार फायदेमंद हो सकता है, लेकिन आपको निकलने के विषय में सोचना चाहिए। बाजार आपको प्रतिक्रिया का समय नहीं देगा। कोई शेयर गिरने से पहले काफी अधिक चढ़ सकता है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>