Quantcast
Channel: Mutual Funds in Hindi - म्यूचुअल फंड्स निवेश, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट के तरीके, Personal Finance News in Hindi | Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

राहुल, हेमा, जया, थरूर, पांडा... कहां निवेश कर रहे हैं नेता

$
0
0

नई दिल्ली
चुनावों के साथ ही आमतौर पर एक सवाल खड़ा होता है कि प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति है? इसके साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि इन उम्मीदवारों ने आखिर किन इंस्ट्रूमेंट में ज्यादा निवेश किया है, प्रॉपर्टी में या म्यूचुअल फंड्स में? आर्थिक मजबूती जानने के लिए हमने आठ उम्मीदवारों के ऐफिडेविट्स पर नजर डाली। इनमें राहुल गांधी, कनिमोझी करुणानिधि, बैजयंत पांडा, शशि थरूर, हेमा मालिनी, जया प्रदा नाहटा, महबूबा मुफ्ती और नुकलनाथ शामिल हैं।

पांडा का पोर्टफोलियो शानदार
ओडिशा के केंद्रपाड़ा से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार बैजयंत पांडा एक संतुलित पोर्टफोलियो के साथ सबसे बड़े निवेशक के रूप में सामने आए हैं। उनकी 47.7 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति में इक्विटी (56.8%), डेट (14.2%) और अचल संपत्ति (26.2%) के साथ 0.6% कैश और 0.1% आभूषण हैं। 27.1 करोड़ रुपये का इक्विटी इन्वेस्टमेंट 11 शेयरों और 9 म्यूचुअल फंडों में है। सावधि जमा में 6.7 करोड़ रुपये भी हैं।

पर्सनल फाइनैंस के सारे आर्टिकल्स यहां पढ़ें

थरूर और राहुल की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजी
शशि थरूर ने कुल संपत्ति 35 करोड़ रुपये दर्शाई है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुताबिक उनके पास कुल संपत्ति 15.1 करोड़ रुपये है। थरूर ने इसका 36.8 फीसदी इक्विटी में म्यूचुअल फंड के रूप में, जबकि राहुल गांधी ने 33 फीसदी का बड़ा हिस्सा म्युचुअल फंड्स और कुछ शेयरों में निवेश किया है। थरूर के पास तकरीबन 15.8 फीसदी नकदी है जबकि राहुल का अचल संपत्ति के लिए प्रेम साफ तौर पर दिखता है। उन्होंने 63.4 फीसदी इन्वेस्टमेंट रियल एस्टेट में किया है।

जमीन में हेमा का सबसे ज्यादा निवेश
मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी के पास कुल 108.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्होंने इसका सबसे बड़ा 88.4 फीसदी हिस्सा यानी 101.1 करोड़ रुपये रियल एस्टेट में निवेश कर रखा है। इक्विटी में उन्होंने महज 0.2 फीसदी (26.3 लाख रुपये) निवेश किए हैं। उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा नाहटा ने 26.2 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति में से 67 फीसदी हिस्सा यानी 18.6 करोड़ रुपये रियल एस्टेट में लगाए हैं। जया ने 3.1 फीसदी (84.8 लाख रुपये) हिस्सा इक्विटी में निवेश कर रखा है।

कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस की ओर से छिंदवाड़ा से चुनाव मैदान में हैं। नकुलनाथ के पास 656.8 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। उन्होंने इस संपत्ति का बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट में लगा रखा है। नकुलनाथ ने 41.7 करोड़ रुपये (6.3%) अचल संपत्ति में निवेश किया है। नकुल ने 4.3 करोड़ रुपये इक्विटी में लगा रखे हैं।

कनिमोझी और महबूबा
वहीं, डीएमके लीडर कनिमोझी करुणानिधि के पास 28.1 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें से उन्होंने 8.9 करोड़ रुपये अचल संपत्ति में निवेश कर रखे हैं। उन्होंने 2.1 करोड़ रुपये इक्विटी में निवेश किए हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के मुताबिक, उनके पास कुल संपत्ति 88.1 लाख रुपये की है। उन्होंने इसका बड़ा हिस्सा (62.40%) यानी 55 लाख रुपये अचल संपत्ति में निवेश किया है। इसके अलावा न तो उन पर कोई कर्ज है और न ही उन्होंने म्यूचुअल फंड्स आदि में निवेश किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

Trending Articles