Quantcast
Channel: Mutual Funds in Hindi - म्यूचुअल फंड्स निवेश, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट के तरीके, Personal Finance News in Hindi | Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

कौन सी मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसीज की कितनी लागत, जानें

$
0
0

प्रीति कुलकर्णी, नई दिल्ली
फाइनैंशल प्लानिंग के कुछ शुरुआती कदमों में एक है- पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस कवर लेना। मेडिकल इंश्योरेंस लेना इसलिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह मेडिकल इमर्जेंसी में बहुत मददगार साबित होता है। हालांकि, कई लोग इस पर बहुत ज्यादा विचार नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि कंपनी से जितना हेल्थ इंश्योरेंस मिल रहा है, वह पर्याप्त है। ऐसे लोगों का मानना होता है, 'एक और हेल्थ कवर के प्रीमियम पर पैसे क्यों खर्च करूं? इस पैसे से अन्य जरूरतें पूरी कर सकता हूं या फिर कहीं निवेश कर सकता हूं।'

लेकिन, फाइनैंशल प्लानरों की नजर में यह कोई चतुराई नहीं है। उनके मुताबिक, हम सबका अपना हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए, भले ही ऑफिस ने यह सुविधा दे रखी हो। दरअसल, मेडिकल इंश्योरेंस बहुत महंगा पड़ता नहीं है। ईटी वेल्थ ने अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग तरह के मेडिकल इंश्योरेंस की लागत का ब्योरा जुटाया है। नीचे देखें...

आम बीमा कंपनियों के रेग्युलर हेल्थ प्लान्स
कोई पुरुष पहले से कोई बीमारी नहीं हो और वह धूम्रपान नहीं करता हो तो 20 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस लेने का खर्च

उम्र ऐनुअल प्रीमियम (रुपये में)
35 10,829-16,638
45 13,798-24,307
55 24,185-46,727
65 37,183-70,799

हेल्थ पॉलिसीज और टॉप-अप्स
कोई पुरुष पहले से कोई बीमारी नहीं हो और वह धूम्रपान नहीं करता हो तो 5 लाख रुपये के बेस कवर और 15 लाख रुपये के टॉप-अप्स का खर्च

उम्र रेग्युलर प्लान्स के लिए ऐनुअल प्रीमियम (रुपये में) टॉप-अप्स के लिए ऐनुअल प्रीमियम (रुपये में)

35 5,288-9,734 1,298-5,548
45 6,525-12,339 1,558-7,498
55 11,142-20,895 3,090-12,698
65 17,522-40,223 7,674-23,345

गंभीर बीमारियों के लिए इंश्योरेंस कवर के प्रीमियम
कोई पुरुष पहले से कोई बीमारी नहीं हो और वह धूम्रपान नहीं करता हो तो 20 लाख रुपये के कवर के प्रीमियम

उम्र ऐनुअल प्रीमियम (रुपये में)
35 7329-9310
45 16838-27610
55 40061-78225
65 87079-184080

जीवन बीमा देने वाली कंपनियों की कैंसर पॉलिसीज के प्रीमियम
कोई पुरुष पहले से कोई बीमारी नहीं हो और वह धूम्रपान नहीं करता हो तो 20 लाख रुपये तक के कवर के प्रीमियम। 75 वर्ष की उम्र तक के कवर के लिए

उम्र प्रीमियम (रुपये में) अवधि
35 3365-15325 40 वर्ष
45 7618-28117 30 वर्ष
55 16,166-74,494 20 वर्ष
65 33,663-1,25,468 10 वर्ष

स्रोत: पॉलिसीबाजार.कॉम और इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>