Quantcast
Channel: Mutual Funds in Hindi - म्यूचुअल फंड्स निवेश, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट के तरीके, Personal Finance News in Hindi | Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

बिटकॉइन: 7 साल में 10 लाख गुना हो गई कीमत!

$
0
0

नई दिल्ली
दुनिया के 150 देशों में जब रैनसमवेयर का हमला हुआ तो फिरौती में बिटकॉइन की ही मांग की गई। तब से यह आभासी मुद्रा चर्चा में है। हमने भी बिटकॉइन के बारे में बताया था कि आखिर यह चीज क्या है ( यहां देखें)। दरअसल, यह लोगों को बिना क्रेडिट, क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता या अन्य थर्ड पार्टी के सामान और सेवाओं को खरीदने और मुद्रा का आदान-प्रदान करने की अनुमति देता है। सरकार ने भी इस डिजिटल करंसी को लेकर आम लोगों की राय मांगी है। बिटकॉइन निवेश के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद है।

न्यूज चैनल सीएनबीसी ने जानकारी दी है कि आज से सात साल पहले एक बिटकॉइन की कीमत 10 से 15 पैसे थी और आज उसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये के आसपास है। इसका खुलासा तब हुआ जब बिटकॉइन को चाहने वालों ने सोमवार को इसकी ऐनिवर्सरी पर बिटकॉइन पिज्जा डे मनाया था। इस समारोह की खास बात यह रही कि एक प्रोग्रामर ने दो पापा जॉन्स पिज्जा के लिए 10,000 बिटकॉइन खर्च किए।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर महज सात सालों में बिटकॉइन को इतनी जबर्दस्त मजबूती कैसे मिली? इसके जवाब में सीएनबीसी में टेक्नॉलजी न्यूज के संवाददाता कहते हैं कि जापान के नए नियम से देश में रिटेलरों को बिटकॉइन लेने की इजाजत मिल गई। यही वजह है कि बिटकॉइन से होने वाले कुल व्यापार में 40 प्रतिशत हिस्सा जापान का है। इसके अलावा, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की वजह से सामान्य मुद्रा बाजार में मची उथल-पुथल का लाभ भी बिटकॉइन को मिला है।

दरअसल, कुछ छोटे-छोटे व्यापारी और खासकर ऑनलाइन रिटेलर्स भी बिटकॉइन को एक पेमेंट ऑप्शन बनाना चाह रहे हैं। हालांकि, बिटकॉइन में निवेश को लेकर ज्यादातर निवेशकों की राय है कि भले ही इसने बहुत कम वक्त में बंपर मजबूती हासिल की हो, लेकिन इसमें जोखिम भी बहुत ज्यादा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने डॉलर को कमजोर करने की इच्छा जताई है ताकि अमेरिकी सामानों की विदेशों में पूछ बढ़े। सीएनएन.कॉम की रिपोर्ट में तो कहा गया है कि बजट डायरेक्टर, वाइस प्रेजिडेंट और चीफ इकॉनमिस्ट समेत ट्रंप प्रशासन के कई महत्वपूर्ण सदस्यों ने क्रिप्टोकरंसी का समर्थन किया है। यह अलग बात है कि किसी सरकार ने बिटकॉइन का समर्थन नहीं किया है और न ही इसे आप इसे अपने हाथों से पकड़ सकते हैं। जैसा कि बताया जा चुका है, यह एक डिजिटल करंसी है जिसका संरक्षण एक ब्लॉकचेन से होता है। यह इतना सुरक्षित है कि कई बैंक इसे अपने पेमेंट सिस्टम की रीढ़ बनाना चाह रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1906

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>